नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने सुरक्षित, रेटेड और सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के अपने तीसरे सार्वजनिक निर्गम की घोषणा की है। इसका कुल आकार 1,000 करोड़ रुपये रखा गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निर्गम छह जनवरी को खुलेगा और 19 जनवरी, 2026 को बंद होगा। इसमें निवेशकों को सालाना 8.90 प्रतिशत तक का प्रभावी प्रतिफल मिलेगा।
इस निर्गम का आधार आकार 500 करोड़ रुपये है, जबकि इसमें अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का ‘ग्रीन शू’ विकल्प यानी अतिरिक्त बोली आने पर उसे रखने का विकल्प भी शामिल है। एनसीडी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है और इनका आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
इक्रा और केयर रेटिंग्स ने निर्गम को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘एए-‘ रेटिंग दिया है। इन एनसीडी में समान रेटिंग वाले ऋण साधनों और सावधि जमाओं की तुलना में प्रतिस्पर्धी प्रतिफल दिया जा रहा है।
बयान के अनुसार निर्गम से मिली कम से कम 75 प्रतिशत राशि का उपयोग मौजूदा कर्ज चुकाने में किया जाएगा। बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण