अडाणी समूह का 2-3 साल में 90,000 करोड़ रुपये एबिटडा आय का लक्ष्य

अडाणी समूह का 2-3 साल में 90,000 करोड़ रुपये एबिटडा आय का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 05:06 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 05:06 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) अडाणी समूह ने कारोबार में मजबूत वृद्धि के साथ कर-पूर्व लाभ में 20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 2-3 साल में एबिटडा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) को बढ़ाकर 90,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने एक टिप्पणी में यह बात कही।

अडाणी समूह ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की शोध रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों का विश्वास वापस जीतने के लिए इसी महीने कुल 2.65 अरब डॉलर का ऋण समय से पहले चुकाया।

अडाणी समूह अब हवाई अड्डों, सीमेंट, नवीकरणीय ऊर्जा, सौर पैनल, परिवहन और रसद, बिजली और पारेषण जैसे क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि देख रहा है। कंपनी ने कहा कि समूह के कई नए बुनियादी ढांचे के निवेश से भी आने वाले वर्षों में लाभ मिलने लगेगा।

समूह ने एक बयान में कहा कि उसे आगामी वर्षों में एबिटडा 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय