अडाणी समूह की कंपनी एआईसीटीपीएल ने नवंबर में तीन लाख से ज्यादा कंटेनर का किया प्रबंधन

अडाणी समूह की कंपनी एआईसीटीपीएल ने नवंबर में तीन लाख से ज्यादा कंटेनर का किया प्रबंधन

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 07:02 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 07:02 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) एक महीने में तीन लाख से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है।

एआईसीटीपीएल मुंदड़ा में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है।

एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ एआईसीटीपीएल ने नवंबर 2023 में 97 जहाजों में 3,00,431 टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) को संभालकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ उसने मार्च 2021 में हर दिन करीब 10,000 टीईयू को संभालकर 2,98,634 टीईयू के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।’’

कंपनी के अनुसार, ‘‘ एआईसीटीपीएल एक महीने में 3,00,000 से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला भारत का पहला टर्मिनल बन गया है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण