अडाणी पोर्ट का संयुक्त उद्यम जुटाएगा 30 करोड़ डॉलर

अडाणी पोर्ट का संयुक्त उद्यम जुटाएगा 30 करोड़ डॉलर

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को कहा कि उसकी संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड कर्ज चुकाने के लिए 30 करोड़ अमरीकी डालर (2,200 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल), जो अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और टर्मिनल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड होल्डिंग की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है, ने 30 करोड़ डॉलर मूल्य के ऋणपत्रों की पेशकश की है, जो 2031 में देय होंगे।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय