अदाणी पोर्ट्स ने बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

अदाणी पोर्ट्स ने बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 03:40 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने घरेलू बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह कंपनी का अबतक का सबसे बड़ा घरेलू बॉन्ड निर्गम है।

एपीएसईजेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से 15 साल के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए यह कोष जुटाया है।

एनसीडी को 7.75 प्रतिशत सालाना की प्रतिस्पर्धी कूपन दर (ब्याज) पर जुटाया गया।

बयान के अनुसार, “एपीएसईजेड की मजबूत वित्तीय स्थिति और ‘एएए/स्थिर’ घरेलू साख रेटिंग के समर्थन से, यह निर्गम 7.75 प्रतिशत सालाना की प्रतिस्पर्धी कूपन दर पर बंद हुआ और एलआईसी से पूरा अभिदान मिला। डिबेंचर बीएसई में सूचीबद्ध किए जाएंगे।”

यह निर्गम एपीएसईजेड की आकर्षक मूल्य पर विविध स्रोतों से दीर्घकालिक पूंजी तक गहरी पहुंच को दर्शाता है तथा एपीएसईजेड की ऋण परिपक्वता प्रोफ़ाइल को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है।

पूर्ण अभिदान से औसत ऋण परिपक्वता अवधि 4.8 वर्ष से 6.2 वर्ष तक हो जाएगी।

एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा, “यह केवल वित्तपोषण के लिए नहीं है। यह एपीएसईजेड के लिए सावधानीपूर्वक विकसित पूंजी प्रबंधन योजना का सक्रिय क्रियान्वयन है। यह योजना एपीएसईजेड को दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत परिवहन उपयोगिता बनने के अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ समर्थन देने के लिए डिजायन की गई है।”

एपीएसईजेड ने वित्त वर्ष 2029-30 तक एक अरब टन कार्गो रखरखाव का लक्ष्य रखा है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़े से दोगुना है। अपने बंदरगाह परिचालन से परे, कंपनी ने अपने लॉजिस्टिक और समुद्री व्यवसायों का विस्तार करने की महत्वाकांक्षी योजनाएं भी बनाई हैं।

एपीएसईज़ेड के निदेशक मंडल की 31 मई को बैठक होनी है जिसमें अमेरिकी डॉलर में बांड पुनर्खरीद पर विचार किया जाएगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण