अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिये तीन अनुषंगी इकाइयां गठित कीं

अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिये तीन अनुषंगी इकाइयां गठित कीं

  •  
  • Publish Date - October 3, 2022 / 08:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लि. ने नवीकरणीय ऊर्जा के लिये तीन नई अनुषंगी इकाइयों का गठन किया है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लि. उसकी अनुषंगी है और नवगठित इकाइयां अनुषंगी की अनुषंगी होंगी।

बयान के अनुसार, ‘‘अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लि. ने नवीकरणीय ऊर्जा के लिये तीन नई अनुषंगी इकाइयों का गठन किया है।’’

नई सहायक कंपनियों का मुख्य उद्देश्य पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा या ऊर्जा के अन्य नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करके बिजली का उत्पादन, वितरण, बिक्री और आपूर्ति करना है।

तीन नई अनुषंगी कंपनियों के नाम अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी थर्टी सिक्स, अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी लिमिटेड और अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी सेवन लिमिटेड हैं।

अनुषंगी कंपनियों को तीन अक्टूबर, 2022 को अहमदाबाद के कंपनी पंजीयक के पास पंजीकरण कराया गया।

भाषा अजय

अजय