नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) की अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स ने गुजरात के खावड़ा में 50 मेगावाट की वृद्धिशील सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी बयान के अनुसार, इस संयंत्र के चालू होने से एजीईएल की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 14,340.9 मेगावाट हो गई है।
इसमें कहा गया, एजीईएल की अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 50 मेगावाट की वृद्धिशील सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन शुरू किया है।
भाषा निहारिका
निहारिका