आईपीओ से पहले एकम्स ड्रग्स ने बड़े निवेशकों से 829 करोड़ रुपये जुटाए

आईपीओ से पहले एकम्स ड्रग्स ने बड़े निवेशकों से 829 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुलने के पहले बड़े निवेशकों से 829 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि इन निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स, एसबीआई म्यूचुअल फंड, बंधन एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की वेबसाइट पर जारी परिपत्र के मुताबिक, कंपनी ने 50 कोषों को 679 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.22 करोड़ शेयर आवंटित करने का फैसला किया है, जिससे लेनदेन का आकार 828.78 करोड़ रुपये रहा।

एकम्स ड्रग्स का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा और एक अगस्त को बंद होगा। इसके लिए 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।

आईपीओ के जरिये करीब 1,875 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

आईपीओ में 680 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं मौजूदा निवेशक के पास रखे 1.73 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय