एआई एक्सप्रेस की कम लागत वाली विदेशी विमानन कंपनियों के साथ अधिक ‘वर्चुअल इंटरलाइन’ साझेदारी की योजना

एआई एक्सप्रेस की कम लागत वाली विदेशी विमानन कंपनियों के साथ अधिक ‘वर्चुअल इंटरलाइन’ साझेदारी की योजना

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 01:01 PM IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 28 मार्च (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस कम लागत वाली विदेशी विमानन कंपनियों के साथ और अधिक ‘वर्चुअल इंटरलाइन’ साझेदारी करने तथा अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2025-26 में तीन करोड़ यात्रियों की आवाजाही का प्रबंधन करना हैं। यह 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दो करोड़ यात्रियों से अधिक है।

विमानन कंपनी के पास वर्तमान में 103 विमान का बेड़ा है जिसमें 67 बोइंग 737 और 36 ए320 शामिल हैं। यह प्रतिदिन करीब 485 उड़ानें संचालित करती है।

नेटवर्क रणनीति के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी ने उल्लेखनीय वृद्धि की है और अब नेटवर्क को और मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अन्य पहलों के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस विदेशी कम लागत वाली विमानन कंपनियों के साथ अधिक ‘वर्चुअल इंटरलाइन’ साझेदारी करने पर विचार करेगी। वर्तमान में ऐसी छह साझेदारियां हैं।

‘वर्चुअल इंटरलाइन’ मंच ‘एईएक्स कनेक्ट’ यात्रियों को एयर इंडिया एक्सप्रेस और साझेदार एयरलाइन की उड़ानों के बीच खुद से ‘कनेक्टेड’ उड़ान बुक करने में सक्षम बनाता है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2026-27 की पहली तिमाही तक केवल इकोनॉमी क्लास की सीट उपलब्ध कराने की भी उम्मीद है। वर्तमान में इसके कई विमान में ‘बिजनेस क्लास’ सीट और ‘प्रीमियम इकोनॉमी’ सीट हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका