एयर इंडिया एक्सप्रेस अभी वृद्धि एवं निवेश के चरण में: आलोक सिंह

एयर इंडिया एक्सप्रेस अभी वृद्धि एवं निवेश के चरण में: आलोक सिंह

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 02:51 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी अभी वृद्धि एवं निवेश के चरण में है और अब भी नेटवर्क में बदलाव किया जा रहा है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह एक लाभदायक व्यवसाय बनने जा रहा है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस अभी घाटे में चल रही है। इसने एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का अपने साथ विलय कर लिया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में वर्तमान में 110 विमान हैं। इनमें एयरबस ए320, 321 और बोइंग बी737 और बी737 मैक्स विमान शामिल हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘ यह व्यवसाय के वृद्धि एवं निवेश का चरण है… हम अब भी नेटवर्क में बदलाव कर रहे हैं…’’

उन्होंने कहा, ‘‘… यह एक लाभदायक व्यवसाय होगा… यह निवेश का चरण है।’’

सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘एविएशन इंडिया एंड साउथ एशिया 2025’ सम्मेलन में यह बात कही।

भाषा निहारिका

निहारिका