राजधानी सहित इन शहरों में आज से शुरू हो जाएगी 5G सेवा, 100 गुना तक बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड

राजस्थान में 7 जनवरी से 5जी मोबाइल सेवा शुरू हो जाएगी, 5G सुविधा के लिए 150 बीटीएस तैयार किए गए हैं! Airtel 5g Launch Date in Rajasthan

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 12:50 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 12:50 PM IST

जयपुर: Airtel 5g Launch Date in Rajasthan मोबाइल क्रांति की दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश के कई शहरों में लोग इंटरनेट के नए जनरेशन यानि 5जी का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दूर संचार मंत्रालय लगातार 5जी सेवाओं के विस्तार में लग हुई है। इसी कड़ी में आज से ओडिशा के कई शहरों में 5जी सेवाएं शुरू हो गई है। केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ओडिशा राज्य में गुरुवार को 5जी सेवा का शुभारंभ किया था।

Read More: Akhanda Movie Hindi Trailer : KGF और Pushpa से भी खतरनाक है साउथ की ये फिल्म 

Airtel 5g Launch Date in Rajasthan वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के 3 जिलों में 7 जनवरी से 5जी मोबाइल सेवा शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि 5G सुविधा के लिए 150 बेस्ड टर्मिनल स्टेशन (बीटीएस) तैयार किए गए हैं। जयपुर और जोधपुर में अब तक 1387 टावर को 5G लैस कर दिया है। पहले चरण के तहत इन बड़े शहरों में जियो के यूजर्स 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में अजमेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा शहर भी 5G सेवा से जुड़ेंगे। पूरे प्रदेश में 6.34 करोड़ नेटयूजर्स 5G का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान में जियो के 2.41 करोड़, एयरटेल के 2.21 करोड़ और वोडाफोन-आईडिया के 1.09 करोड़ यूजर्स हैं।

Read More: दूधाधारी मठ में आयोजित छेरछेरा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, प्रदेशवासियों को दी बधाई 

जानकारी के अनुसार, 5G के लिए नए सिम की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन, मोबाइल का 5G सपोर्टिव होना जरूरी है। मोबाइल की बात करें तो जिन लोगों ने डेढ़ साल के अंदर 9 हजार से अधिक रुपए में मोबाइल खरीदा है तो वह 5G को जरूर सपोर्ट करेगा। 5G सुविधा शुरु होने पर इंटरनेट स्पीड 20 से 100 गुना तेज हो जाएगी। अभी जो फिल्म 5 से 10 मिनट में डाउनलोड होती है, वो कुछ ही सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी। अपने घर के सभी स्मार्ट डिवाइसेज को मोबाइल से कनेक्ट कर बाहर से कंट्रोल कर सकेंगे। खास बात ये है कि एक साथ कई यूजर्स के जुड़ने पर भी इंटरनेट की स्पीड कम नहीं होगी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक