एयरटेल, एरिक्सन ने गुड़गांव में 5जी ट्रायल नेटवर्क पर एक जीबी प्रति संकेड की रफ्तार दिखायी

एयरटेल, एरिक्सन ने गुड़गांव में 5जी ट्रायल नेटवर्क पर एक जीबी प्रति संकेड की रफ्तार दिखायी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 06:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारती एयरटेल, एरिक्सन ने सोमवार को गुड़गांव के साइबर हब में कंपनी के 5जी ट्रायल नेटवर्क पर एक जीबीपीएस थ्रूपुट (डेटा हस्तांतरण की दर) का प्रदर्शन किया।

संपर्क किए जाने पर एरिक्सन ने घटनाक्रम की पुष्टि की।

एरिक्सन ने कहा, ‘भारती एयरटेल और एरिक्सन ने आज गुड़गांव के साइबर हब में भारती के लाइव 5जी ट्रायल नेटवर्क पर एक जीबीपीएस थ्रूपुट का प्रदर्शन किया।’

सूत्रों ने कहा कि एयरटेल ने साइबर हब में अपने 5जी ट्रायल नेटवर्क की शुरुआत की और दूरसंचार विभाग के नियमों के अनुरूप परीक्षण की जगह पर 3500 मेगाहर्टज रेडियो स्पेक्ट्रम बैंड का प्रयोग किया जा रहा है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर