एयरटेल ने नोकिया के साथ साझेदारी में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी का परीक्षण किया

एयरटेल ने नोकिया के साथ साझेदारी में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी का परीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने नोकिया के साथ साझेदारी में 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में 5जी इंटरनेट का परीक्षण किया है।

एयरटेल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि यह परीक्षण कोलकाता के बाहरी इलाकों में किया गया और पूर्वी भारत में यह पहला 5जी इंटरनेट परीक्षण है।

कंपनी ने कहा, ‘एयरटेल ने नोकिया के साथ साझेदारी में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में भारत का पहला 5जी परीक्षण किया है।’

गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग ने 5जी तकनीक के उपयोग के लिए एयरटेल को कई स्पेक्ट्रम बैंडों में परीक्षण की मंजूरी दी है।

भाषा जतिन प्रणव

प्रणव