एयरटेल ने डिजिटल धोखाधड़ी का मुकाबला करने के लिए बैंकों, एनपीसीआई, आरबीआई को लिखा पत्र

एयरटेल ने डिजिटल धोखाधड़ी का मुकाबला करने के लिए बैंकों, एनपीसीआई, आरबीआई को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 05:09 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने डिजिटल धोखाधड़ी को रोकने के लिए 40 से अधिक बैंकों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से संपर्क किया है।

एयरटेल ने इसके लिए घनिष्ठ सहयोग और एकीकृत मोर्चा बनाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें ज्ञात धोखाधड़ी वाले वित्तीय डोमेन के भंडार पर खुफिया जानकारी साझा करना शामिल है।

एयरटेल ने एनपीसीआई से संपर्क किया है, और डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने के लिए बहुस्तरीय रक्षा बनाने के लिए ‘करीबी सहयोग’ का प्रस्ताव दिया है।

सूत्रों ने बताया कि सुनील मित्तल की अगुआई वाली इस दूरसंचार कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और अन्य प्रमुख बैंकों के साथ भी इसी तरह की पहल की है।

कंपनी ने धोखाधड़ी वाले ज्ञात वित्तीय डोमेन का संग्रह बनाने के लिए ‘सहयोग’ के लिए आरबीआई से भी संपर्क किया है।

पीटीआई-भाषा को मिले पत्र के अनुसार, एयरटेल ने नियामकीय परामर्श का भी समर्थन किया है, और आरबीआई को ऐसे ढांचे के निर्माण में अपना समर्थन देने की पेशकश की है जो ओटीटी मंचों को उपभोक्ता सुरक्षा के लिए, विशेष रूप से वित्तीय संचार के संदर्भ में जवाबदेह ठहराते हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय