Jio Google Gemini Offer: जियो ने अपग्रेड किया AI ऑफर, सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा Pro प्लान

Jio Google Gemini Offer: जियो ने अपग्रेड किया AI ऑफर, सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा Pro प्लान

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 06:25 PM IST

Jio Google Gemini Offer

मुंबई: Jio Google Gemini Offer जियो ने अपने AI ऑफर में बड़ा अपडेट किया है। ऑफर के तहत अब Jio Gemini Pro Plan सभी जियो अनलिमिटेड 5G यूज़र्स के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा। इस प्लान में गूगल के नए और एडवांस Gemini 3 मॉडल को शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को और भी शानदार AI का अनुभव मिलेगा।

Jio Google Gemini Offer पहले यह ऑफर केवल युवा ग्राहकों तक ही सीमित था, लेकिन अब कंपनी ने इसे पूरे अनलिमिटेड 5G यूज़र बेस तक बढ़ा दिया है। इसके साथ जियो ने एडवांस AI तकनीक को हर भारतीय के हाथों में पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

कंपनी ने बताया कि सभी जियो अनलिमिटेड 5G ग्राहक 18 महीनों तक Gemini Pro Plan का मुफ्त लाभ उठा सकेंगे, जिसकी कीमत ₹35,100 है। यह सुविधा 19 नवंबर 2025 से सभी को उपलब्ध होगी और MyJio ऐप में “Claim Now” बैनर पर क्लिक करते ही तुरंत एक्टिवेट हो जाएगी।