अमेजन इंडिया दो से चार जुलाई को लघु व्यवसाय दिवस 2021 की मेजबानी करेगा

अमेजन इंडिया दो से चार जुलाई को लघु व्यवसाय दिवस 2021 की मेजबानी करेगा

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली 23 जून (भाषा) इ-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बुधवार को कहा कि वह दो से चार जुलाई को ‘लघु व्यवसाय दिवस 2021’ की मेजबानी करेगा जिससे विक्रेताओं को कोविड-19 के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था का समर्थन करने में सक्षम बनाया जा सके।

अमेजन ने एक बयान में कहा कि इस आयोजन में लाखों निर्माता, छोटे ब्रांड के मालिक और एक हजार से अधिक स्टार्टअप और ब्रांड शामिल होंगे।

साथ ही अमेजन सहेली से 6.8 लाख महिला उद्यमी, अमेजन कारीगर से 12 लाख से अधिक कारीगर और बुनकर तथा अमेजन प्रोग्राम से 50,000 से अधिक पड़ोस के स्टोर भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

कंपनी ने कहा कि तीन दिवसीय बिक्री कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के पास अलग-अलग श्रेणी में उत्पादों को तलाशने और खरीदने के साथ बढ़िया सौदों का आनंद लेने का अवसर होगा। जिसमें रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाले उत्पाद, मॉनसून में जरुरी उत्पाद, घर पर फिटनेस में इस्तेमाल में आने वाले उत्पाद समेत क्षेत्रीय हस्तशिल्प सहित कई अन्य उत्पाद शामिल हैं।

बयान में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी के हवाले से कहा गया, ‘‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। जो देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 30 प्रतिशत और निर्यात में पचास प्रतिशत का योगदान देती हैं।’’

कंपनी ने कहा कि एमएसएमई की सफलता और देश के सकल घरेलू उत्पाद में एमएसएमई के योगदान को बढ़ाने में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

गडकरी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण हुए नुकसान के बाद एसएमई के विकास में तेजी लाना महत्वपूर्ण है। मैं अमेजन को उत्पादों के लिए ग्राहकों की मांग उत्पन्न करने और देश में लाखों एमएसएमई की आजीविका को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए लघु व्यवसाय दिवस की मेजबानी के लिए बधाई देता हूं।’’

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर