3 अक्टूबर से शुरू होगा Amazon का ‘The Great Indian Festival’ सेल, इन सामानों में मिलेगी बंपर छूट

3 अक्टूबर से शुरू होगा Amazon का 'The Great Indian Festival' !Amazon Sale: the great indian festival amazon 2021 will Starts from October 3

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Amazon Great Indian Festival Dates

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया अब चार अक्टूबर की बजाय तीन अक्टूबर से अपना त्योहारी सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ शुरू करेगी। इससे पहले कंपनी ने चार अक्टूबर से यह सेल शुरू करने की घोषणा की थी। अमेज़न इंडिया ने यह निर्णय दरअसल उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट के अपनी ‘फेस्टिव डे सेल’ को एक दिन पहले शुरू करने की घोषणा के मद्देनजर लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: अस्पताल की लिफ्ट में नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी, क्लिनिक में डॉक्टर ने की महिला मरीज से अश्लील हरकत

Amazon Great Indian Festival Dates : पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दोनों प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत कड़ी मानी जा रही है। आगामी त्योहारी सीजन से पहले दोनों कंपनियों की ‘मेगा सेल’ तीन अक्टूबर से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल जहां आठ दिन तक चलेगी, वही अमेजन इंडिया की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल करीब एक महीने तक चलेगी।

Read More: DICGC का बड़ा ऐलान, इन 21 बैंकों के खाताधारकों को मिलेगा 5 लाख रुपए! जानिए कब मिलेंगे पैसे?

अमेजन के प्रवक्ता ने रविवार को कहा, ‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता ग्राहकों का विश्वास और विक्रेताओं तथा विशेष रूप से लाखों छोटे विक्रेताओं और पूरे भारत में हजारों स्थानीय दुकानदारों का हित है। हम अपने भागीदारों, छोटे व्यवसायों और ग्राहकों के लिए नए-नए प्रयोग करना जारी रखेंगे और वे आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार हैं।’

Read More: चुनाव से पहले किसानों को साधने की कोशिश! योगी सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया गन्ने का समर्थन मूल्य

उन्होंने कि अमेजन इंडिया की ग्रेट सेल अब तीन अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और अमेजन प्राइम के ग्राहकों को सबसे पहले सेल का लाभ उठाने की अनुमति दी जायेगी। कंपनी इस संबंध में जल्द अधिक जानकारी साझा करेगी। वही इससे पहले फ्लिपकार्ट ने अपनी द बिग बिलियन डेज सेल के आठवें संस्करण को सात से 12 अक्टूबर तक आयोजित करने की घोषणा की थी।

Read More: ज्यादा व्यायाम करने से हार्ट अटैक का खतरा अधिक! रिसर्च में चौकाने वाले परिणाम आए सामने

वालमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी ने हालांकि शनिवार को सेल की तारीख बदलकर तीन अक्टूबर कर दी थी, जो दस अक्टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट समूह की परिधान और उससे सम्बंधित वस्तु बेचने वाली कंपनी मिंत्रा भी तीन से दस अक्टूबर तक अपना ‘बिग फैशन फेस्टिवल’ आयोजित कर रही है।

Read More: IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल में निकली बंपर भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन