असम के मुख्यमंत्री ने सीतारमण से की मुलाकात, राज्य की आर्थिक प्रगति पर चर्चा

असम के मुख्यमंत्री ने सीतारमण से की मुलाकात, राज्य की आर्थिक प्रगति पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उन्होंने असम की आर्थिक मोर्चे पर की गई तेज प्रगति के बारे में सीतारमण को अवगत कराया।

आधिकारिक बयान में कहा गया, “पहलों में संसाधनों का जुटाना और राजस्व उत्पन्न करना शामिल है, जिससे असम, देश के सबसे तेजी से वृद्धि करने वाले राज्यों में से एक के रूप में उभर रहा है।”

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री शर्मा ने असम की वृद्धि 2027-2028 तक 10 लाख करोड़ रुपये सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की के लक्ष्य के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री को असम सरकार के विभिन्न कदमों के बाद आर्थिक मोर्चे पर राज्य द्वारा की गई तेज प्रगति के बारे में भी बताया।

सीतारमण ने असम सरकार द्वारा राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को समग्र रूप से बढ़ाने के लिए की गई पहल की सराहना की और आने वाले दिनों में सभी संभावित सहायता और समर्थन देने का आश्वासन दिया।

शर्मा ने बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “नयी दिल्ली में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करना सौभाग्य की बात थी। असम की वृद्धि पर हमने अच्छी चर्चा की। हमने इस बात पर चर्चा की कि यह देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में कैसे उभरा है। 2027-2028 तक 10 लाख करोड़ रुपये की जीएसडीपी की हमारी योजना के बारे में भी चर्चा हुई।”

भाषा अनुराग रमण

रमण