नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 70 प्रतिशत उछलकर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे हुए ऋण में कमी के साथ आय में मजबूत वृद्धि से बैंक का लाभ बढ़ा है।
निजी क्षेत्र के देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,133.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एक्सिस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि एकल आधार पर उसकी आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 20,134 करोड़ रुपये थी।
इसमें से ब्याज के जरिये आय आलोच्य तिमाही के दौरान 24 प्रतिशत बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये हो गई। यह बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16,336 करोड़ रुपये थी।
इसके बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 2.50 प्रतिशत पर आ गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.53 प्रतिशत पर थी।
इस दौरान बैंक का फंसा हुआ शुद्ध कर्ज भी 1.08 प्रतिशत से घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया।
एक्सिस बैंक का शेयर बृहस्पतिवार को बीएसई पर 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 826.20 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा जतिन रमण
रमण