बजाज ऑटो ने नागपुर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग शुरू की

बजाज ऑटो ने नागपुर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 08:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) बजाज ऑटो ने नागपुर में 16 जुलाई से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग शुरू कर दी है।

ग्राहक कंपनी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.चेतक.कॉम पर 2,000 रुपये में इस वाहन की बुकिंग कर सकते हैं। इससे पहले पुणे और बेंगलुरु में चेतक स्कूटर के बुकिंग स्लॉट 48 घंटे से भी कम समय में भर गए। नागपुर में भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है।

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘बेंगलुरु और पुणे में उभोक्ताओं की शानदार प्रतिक्रिया के बाद हम चेतक को नागपुर लाकर काफी खुश हैं। इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी उतारा जाएगा।’’

चेतक इलेक्ट्रिक वाहन दो संस्करणों….प्रीमियम और अर्बन में नागपुर में चेतक की कुछ चुनिंदा डीलरशपि पर उपलब्ध है। इस वाहन की शोरूम कीमत 1,42,998 रुपये से शुरू होती है।

भाषा अजय अजय

अजय