बजाज कंज्यूमर केयर का मुनाफा तीसरी तिमाही में 17.54 प्रतिशत बढ़ा

बजाज कंज्यूमर केयर का मुनाफा तीसरी तिमाही में 17.54 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) एफएमसीजी कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर ने बुधवार को बताया कि दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसका संचयी लाभ 17.54 प्रतिशत बढ़कर 57.29 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि इससे पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 48.74 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

बजाज कंज्यूमर केयर ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 16.25 प्रतिशत बढ़कर 257.61 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 221.60 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के बोर्ड ने वर्ष 2020-21 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

ताजा खबर