नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 59.05 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 29.31 करोड़ रुपये रहा था।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,265.47 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,188.08 करोड़ रुपये थी।
जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का कुल खर्च बढ़कर 1,231.77 करोड़ रुपये हो गया।
उपभोक्ता उत्पादों (सीपी) से उसका राजस्व 8.38 प्रतिशत बढ़कर 994.01 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका लाइटिंग समाधान से राजस्व मामूली रूप से बढ़कर 271.46 करोड़ रुपये हो गया।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स की चौथी तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर 5.87 प्रतिशत बढ़कर 1,281.65 करोड़ रुपये हो गई।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 133.42 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय 3.2 प्रतिशत बढ़कर 4,883.21 करोड़ रुपये हो गई।
इसके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर तीन रुपये प्रति शेयर के लाभांश को मंजूरी दी। यह 150 प्रतिशत बैठता है।
भाषा निहारिका अजय
अजय