सरकारी कर्मचारी नहीं दिखा पाएंगे ‘टशन’, iPhone के इस्तेमाल पर लगी रोक, डिजिटल विकास मंत्रालय ने जारी किया आदेश
सरकारी कर्मचारी नहीं दिखा पाएंगे 'टशन', iPhone के इस्तेमाल पर लगी रोक, डिजिटल विकास मंत्रालय ने जारी किया आदेश! Ban to Use IPhone
iPhone Ban In Government Office
नई दिल्ली: Ban to Use IPhone भारत में इन दिनों युवाओं से लेकर हर किसी के हाथ में Apple का iPhone देखना आम बात हो गई है। या यूं कहें कि भारत में iPhone का लेटेस्ट मॉडल रखना एक स्टेटस सिंबल है तो कहीं भी गलत नहीं होगा। लेकिन इस बीच डिजिटल विकास मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। डिजिटल विकास मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के iPhone इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि ऐसा आदेश भारत के लिए नहीं बल्कि रूसी डिजिटल विकास मंत्रालय ने जारी किया है।
Ban to Use IPhone रॉयटर के रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी विकास मंत्रालय के मकसुत शादेव ने डिजिटल सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि ऑफिशियल से जुड़े ईमेल एक्सचेंज के लिए एपल के स्मार्टफोन और टैबलेट के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया गया है। हालांकि, साथ में ये भी कहा गया है कि निजी काम के लिए कर्मचारी लोग आईफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रूस के डिजिटल विकास मंत्रालय ने इस तरह के प्रतिबंध रूसी मुख्य घरेलू सुरक्षा सेवा (FSB) के दावे के दो महीने बाद जारी किया। FSB ने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने जासूसी करने के लिए हजारों एपल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया था। हालांकि, एपल ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है। एपल ने FSB के सभी तरह के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
इससे पहले पिछले महीने भी रूसी सरकार ने एपल पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर काम करने का संदिग्ध आरोप लगा चुका है। आपको बता दें कि FSB प्रोफेशनल्स के लिए आईफोन के इस्तेमाल करने को लेकर लंबे समय से चिंतित है। वहीं मार्च के महीने में भी रूसी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को आईफोन के इस्तेमाल करने को लेकर निर्देश जारी कर चुका था। उनका मानना था कि अमेरिका हैकिंग कर रहा है।

Facebook



