बैंक ऑफ इंडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.6 प्रतिशत बढ़कर 2,554 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.6 प्रतिशत बढ़कर 2,554 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 07:31 PM IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 7.6 प्रतिशत बढ़कर 2,554 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वित्त 2024-25 की समान तिमाही में बैंक ने 2,374 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 20,626 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,872 करोड़ रुपये थी।

बैंक ऑफ इंडिया की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) वित्त वर्ष 2024 -25 की दूसरी तिमाही के 4.41 प्रतिशत की तुलना में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 2.54 प्रतिशत हो गई।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय