Loan interest rates hikes: सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने बढ़ाई लोन की ब्याज दरें, फटाफट कर लें चेक, कहीं आपका यहां एकाउंट तो नहीं

Loan interest rates hikes: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चुनिंदा अवधि के कर्ज के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज ...

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Loan kaise le

दिल्ली। Loan interest rates hikes:  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने चुनिंदा अवधि के कर्ज के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) बढ़ा दी है। बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर को 7.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया गया है। वाहन, व्यक्तिगत तथा आवास ऋण जैसे उपभोक्ता कर्ज पर यही ब्याज लगता है।

Read more: IND vs ENG T20 WC semi-final : अगर मैच ख़त्म नहीं होता, तो सूर्या कर देते मेरा मर्डर, इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज को सताया SKY का डर 

बैंक के अनुसार, संशोधित एमसीएलआर सात नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गयी है। वहीं, एक महीने की अवधि वाली एमसीएलआर को 0.05 अंक बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा एक दिन की अवधि तथा तीन और छह महीने की अवधि वाले ऋण की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।