Bank Holiday Next Week: अगले हफ्ते ये चार दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट और अपने काम समय पर निपटाएं

8 दिसंबर से अगले हफ्ते बैंक चार दिन बंद रहेंगे। यह जानकारी पहले से रख लें ताकि ब्रांच जाने पर बंद गेट देखकर परेशानी न हो। अपने लेन-देन और जरूरी कामों की योजना समय से बना लें।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 01:46 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 01:48 PM IST

(Bank Holiday Next Week / Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • चार दिन बंद: 8 से 14 दिसंबर के बीच बैंक चार दिन बंद रहेंगे।
  • राज्यवार छुट्टियां: कुछ छुट्टियां सिर्फ विशेष राज्यों में लागू होंगी।
  • RBI नियम: हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार बैंक बंद रहते हैं।

Bank Holiday Next Week: दिसंबर के महीने में क्रिसमस और न्यू ईयर इव जैसे खास अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, अगले हफ्ते 8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच भी बैंक चार दिन बंद रहेंगे। यह जानकारी ग्राहकों को अपने बैंकिंग कामकाज को सही तरीके से प्लान करने में काफी मदद करेगी।

बैंक बंद रहने के नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों के अनुसार, बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, क्षेत्रीय त्योहारों और स्थानीय कार्यक्रमों के कारण भी कुछ राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, आने वाले हफ्ते में शनिवार और रविवार के अलावा भी कुछ विशेष दिन बैंक बंद रहेंगे।

9 और 12 दिसंबर को विशेष छुट्टियां

मंगलवार 9 दिसंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में लोकल सरकारी चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे। देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। वहीं, शुक्रवार 12 दिसंबर को मेघालय के शिलांग में पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि के चलते बैंक बंद रहेंगे। बाकी देश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

महीने का दूसरा और चौथा शनिवार

इस महीने का दूसरा शनिवार यानी 13 दिसंबर को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। यह RBI की नियमित नीति के अनुसार होता है। रविवार को भी सभी बैंक अवकाश पर रहेंगे, जिससे सप्ताहांत में बैंकिंग सेवाओं में बाधा आएगी।

दिसंबर 2025 में कुल छुट्टियां

RBI ने दिसंबर 2025 में कुल 18 बैंक अवकाश घोषित की हैं। इनमें कुछ पूरे देश में लागू होंगी, जैसे 25 दिसंबर को क्रिसमस, जबकि अन्य छुट्टियां केवल कुछ विशेष राज्यों या शहरों तक सीमित होंगी। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय शाखा की टाइमिंग और छुट्टियों की जानकारी अवश्य चेक करें।

इन्हें भी पढ़ें:

अगले हफ्ते कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे?

8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच कुल 4 दिन बैंक बंद रहेंगे - शनिवार, रविवार और कुछ विशेष राज्यों में मंगलवार (9 दिसंबर) व शुक्रवार (12 दिसंबर) को।

क्या 9 दिसंबर को पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे?

नहीं, केवल केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। बाकी राज्य में बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे।

12 दिसंबर को कौन-कौन से राज्य में बैंक बंद रहेंगे?

मेघालय के शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। बाकी देश में बैंक सेवाएं जारी रहेंगी।

दिसंबर में कुल कितनी बैंक छुट्टियां हैं?

RBI के अनुसार, दिसंबर 2025 में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।