नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) भारती एयरटेल समूह की इकाई भारती हेक्साकॉम को शेयरधारकों से इंडस टावर्स के साथ 2,200 करोड़ रुपये तक के संबंधित पक्ष वाले सौदों की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि ये सौदे परिसंपत्तियों एवं उपकरणों की खरीद-बिक्री और पट्टे से जुड़े होंगे।
भारती हेक्साकॉम के शेयरधारकों की बुधवार को हुई 30वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इस प्रस्ताव को 88.28 प्रतिशत मतों से मंजूरी मिली। प्रस्ताव के तहत 2025-26 और 2026-27 वित्त वर्षों में लेन-देन की कुल राशि 2,200 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।
इस मंजूरी में ‘व्यावसायिक परिसंपत्तियों या उपकरणों की खरीद-बिक्री, अदला-बदली, हस्तांतरण और पट्टे पर लेने-देने’ और ‘संपत्ति का क्रय, विक्रय, पट्टा या अन्य तरीके से निपटान’ जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
इस साल 16 मार्च को भारती हेक्साकॉम को मोबाइल टावर सहयोगी इकाई इंडस टावर्स को 1,134.1 करोड़ रुपये में बेचने के प्रस्ताव पर बहुमत की मंजूरी मिली थी।
हालांकि, कंपनी में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सरकारी कंपनी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) ने मूल्यांकन को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद सौदा रोक दिया गया।
कंपनी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इस बार पारित प्रस्ताव में 1,134 करोड़ रुपये वाले सौदे को शामिल नहीं किया गया है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय