नई दिल्ली, 26 अगस्त। बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमत में गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 265 रुपये घटकर 46,149 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,414 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: इन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन
इसी तरह चांदी की कीमत भी 323 रुपये के नुकसान के साथ 61,653 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस रह गई।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत आ रहे सिख, हिंदू परिवारों को बसाने के लिए अमित शाह को पत्र
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को सोने की हाजिर कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस पर थी जिसकी वजह से सोने में मामूली गिरावट रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिन के कारोबार में डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत मजबूत रहा जिसके कारण भी सोने की कीमत पर दबाव बढ़ गया।’’