बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 85.5 करोड़ रुपये

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 85.5 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 06:50 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 06:50 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) वीजा सेवा उपलब्ध कराने वाली बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 85.5 करोड़ रुपये रहा।

एक साल पहले 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी को 76.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बीएलस इंटरनेशनल सर्विसेज ने शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी है। इसकी एकीकृत परिचालन आय जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में मामूली घटकर 447.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 448.6 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर प्रति इक्विटी 50 प्रतिशत (0.50 पैसा) अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ लाभ 59.4 प्रतिशत बढ़कर 325.6 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 204.3 करोड़ रुपये था। आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1676.8 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले यह 1516.2 करोड़ रुपये थी।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘ …कारोबार मॉडल को बदलने, भागीदारों पर निर्भरता कम करने और परिचालन पर अधिक नियंत्रण लेने के प्रयासों से हमारा लाभ आने वाले समय में और बढ़ेगा।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम