नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 71 प्रतिशत बढ़कर 75.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक्सचेंज ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई का कुल राजस्व जून तिमाही में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 271.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 197.7 करोड़ रुपये था।
इक्विटी नकदी खंड में बीएसई का औसत दैनिक कारोबार जून तिमाही में 4,025 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 4,057 करोड़ रुपये से कुछ कम है।
भाषा अनुराग रमण
रमण