सोना चमका, चांदी उछली, जानिए कीमत

सोना चमका, चांदी उछली, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - September 25, 2018 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर होने की वजह से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम में 175 रुपए का उछाल आया। सोना अब 31,725 रुपए प्रति दस ग्राम पर हैवहीं इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने का असर चांदी की कीमत पर पड़ा। चांदी 190 रुपए बढ़कर 38,290 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

वहीं लंदन और न्यूयॉर्क के बाजारों की बात करें तो सोना हाजिर 0.30 डॉलर की बढ़त लेकर 1,199.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचाजबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,203.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

यह भी पढ़ें :  सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो लांस नायक ने सिर पर गोली खाकर भी 3 आतंकियों को किया ढेर..

कारोबारी जानकारों के अनुसार दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव है। हालांकि स्थानीय बाजार में पितृपक्ष के दौरान जेवराती मांग सुस्त रहती है लेकिन रुपए में गिरावट के कारण मांग बनी हुई है।

वेब डेस्क, IBC24