एसी, टीवी, स्मार्टफोन पर बंपर छूट, यहां लगने वाली है सबसे बड़ी सेल…
Bumper discount on AC, TV, Smartphone, here is the biggest sale Amazon पर एक बार फिर Prime Day Sale की वापसी हो रही है
Bumper discount on AC TV
Bumper discount on AC TV: नई दिल्ली। Amazon पर एक बार फिर Prime Day Sale की वापसी हो रही है। Amazon Prime Day 2022 Sale की तारीख का ऐलान बुधवार को कंपनी ने कर दिया। टेक दिग्गज अमेजॉन के मुताबिक, इस साल 23 और 24 जुलाई को प्राइम डे 2022 सेल का आयोजन किया जाएगा। Amazon Prime Day 2022 में इंडियन और ग्लोबल ब्रैंड और 120 से ज्यादा स्मॉल और मीडियम बिजनेस (SMBs) के 30 हजार से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे।
Read more: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने किया ऐलान…
प्राइम डे 2022 सेल की शुरूआत 23 जुलाई से होगी और यह 24 जुलाई रात 12 बजे तक चलेगी। इसके अलावा 7 जुलाई से अमेजॉन स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस (SMBs) से खरीदारी करने पर 100 रुपये तक कैशबैक ऑफर करेगा। इस कैशबैक को प्राइम डे सेल में खरीदारी करे पर रिडीम किया जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी प्राइम डे तक Amazon Pay के जरिए खरीदारी करने पर 2,500 रुपये तक अतिरिक्त रिवार्ड ऑफर कर रही है।
Bumper discount on AC TV: अमेजॉन इस सेल में अपने Echo प्रोडक्ट, फायर टीवी और किंडल डिवाइस पर छूट देगी। कंपनी का कहना है कि इन प्रोडक्ट को सेल में 55 फीसदी की छूट के साथ लिया जा सकेगा। इसके अलावा Echo और Alexa सपोर्ट वाले बल्ब, प्लग, टीवी, एसी और दूसरे स्मार्ट होम कॉम्बो पर भी डील मिलेंगी। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई अन्य कैटिगिरी के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
प्राइम डे सेल में डिस्काउंट पाने के लिए अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। प्राइम सब्सक्रिप्शन को 1,499 रुपये प्रति वर्ष या 179 रुपये प्रति महीने में कंपनी की वेबसाइट से लिया जा सकता है।

Facebook



