सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, चांदी की चमक भी बढ़ी, खरीदने से पहले जान लें भाव

सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, चांदी की चमक भी बढ़ी : Bumper increase in gold and silver prices

  •  
  • Publish Date - February 22, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली : Increase in gold and silver prices वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 552 रुपये चढ़कर 50,518 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read more :  JIO ग्राहकों के लिए खुशखबरी! एक ही दिन में खर्च कर सकते हैं 25GB डाटा, जानें इस खास प्लान के बारे में.. 

Increase in gold and silver prices इसी के अनुरूप चांदी भी 1,012 रुपये के उछाल के साथ 64,415 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छू गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,403 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण जोखिम वाली संपत्तियों की धारणा प्रभावित होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 31 पैसे की गिरावट के साथ 74.86 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

Read more :  छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में आगामी 3-4 दिनों के भीतर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट के साथ न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरट सोने के हाजिर भाव में 552 रुपये की तेजी देखी गई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी भी तेजी के साथ 24.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत करीब 1,910 डॉलर प्रति औंस के लगभग थी जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही।