HDFC में बंद करें अपने सभी खाते…. इस वजह से सरकार को जारी करना पड़ा ये आदेश! जानिए क्यों?

HDFC में बंद करें अपने सभी खाते.... इस वजह से सरकार को जारी करना पड़ा आदेश! जानिए क्यों? Close all your accounts in HDFC

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Close all your accounts in HDFC

नई दिल्ली। Close your HDFC accounts  : HDFC बैंक के खाताधारकों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आपका भी खाता एचडीएफसी बैंक में है तो जानकर आपको भी झटका लग सकता हैं, लेकिन यह सरकारी आदेश सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए है। पंजाब सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को HDFC बैंक में खाता नहीं खुलवाने की सलाह दी है। राज्य सरकार ने आखिर यह कदम क्यों उठाया चलिए आपको बताते हैं।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ेंः  भारत में 2.4 प्रतिशत तक महंगी होगी इस कंपनी की कार, 20 सितंबर लागू होगी नई कीमत

Close your HDFC accounts  : जल संसाधन विभाग ने कर्मचारियों के लिए हैरान करने वाला आदेश जारी किया है। प्राइवेट बैंक एचडीएफसी में खाता खुलवाने से मना कर द‍िया है। इतना ही नहीं ज‍िनका एचडीएफसी में पहले से खाता है उनसे भी इसे बंद कराने की बात कही गई है। इस आदेश से सरकारी महकमे में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ेंः  रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …

प्रधान सच‍वि की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि एचडीएफसी बैंक ने कुछ माइनिंग कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स को बैंक गारंटी जारी की थी। इन ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार को भुगतान करने में डिफॉल्‍ट किया है। विभाग से जुड़े अध‍किरी जब बैंक गारंटी को भुनाने पहुंचे तो बैंक ने बिना किसी कारण के ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी आधार पर यह फैसला लिया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…