DA Hike Latest News || Image- IBC24 News File
DA Hike in Madhya Pradesh News: भोपाल: मध्यप्रदेश आज अपनी गौरवशाली यात्रा के 70 वर्ष पूरे कर रहा है। 1 नवंबर 1956 को अस्तित्व में आए इस राज्य ने विकास, संस्कृति और एकता की मिसाल कायम की है। इस विशेष अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 6:30 बजे इस भव्य समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन यात्रा पर आधारित एक अनोखी प्रस्तुति देखने को मिलेगी, जिसमें 500 कलाकार ‘विश्ववंद’ शीर्षक के अंतर्गत सामूहिक प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन सांस्कृतिक वैभव और आध्यात्मिक प्रेरणा का अद्भुत संगम बनने जा रहा है। शाम के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा “विरासत से विकास तक” थीम पर आधारित भव्य ड्रोन शो, जो मध्यप्रदेश की प्रगति और परंपरा को आसमान में रोशनी के जरिए चित्रित करेगा।
DA Hike in Madhya Pradesh News: इसके अलावा सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक जुबिन नौटियाल अपनी सुमधुर आवाज़ में गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे, जो माहौल को और भी यादगार बना देगी। राज्य की उपलब्धियों, निवेश प्रोत्साहन और विकास यात्राओं पर आधारित एक विशेष फिल्म प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ होगा, जिसका नजारा राजधानीवासी आसमान में झिलमिलाते रंगों के रूप में देख सकेंगे।
इसी के साथ सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में स्थापना दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे, जिसमें प्रदेश के 70 वर्षों की उपलब्धियों, तकनीकी प्रगति और सामाजिक योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।
बता दें कि स्थापना दिवस के मौके पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कई बड़े ऐलान कर सकते है। देखें संभावित और तय ऐलान