कोकाकोला ने संकेत राय को भारत, दक्षिण पश्चिमी एशिया क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया

कोकाकोला ने संकेत राय को भारत, दक्षिण पश्चिमी एशिया क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। पेय पदार्थ बनाने वाली वैश्विक कंपनी कोकाकोला ने संकेत राय को भारत व दक्षिण पश्चिमी एशिया क्षेत्र का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति वैश्विक स्तर पर शीर्ष प्रबंधन में किये जा रहे बदलाव के तहत की गयी है।

पढ़ें- निवेश के लिहाज से भारत सबसे बेहतर देश, आर्थिक क्षेत्र में किये गये हैं दूरगाम…

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में बताया कि राय टी कृष्णकुमार की जगह लेंगे। राय अभी चीन में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं।

पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि के ट्रस्टियों को सौंपा गया भव्य राम मंदिर का नक्शा, मजबूती क.

कंपनी ने कहा कि कृष्णकुमार अब कोकाकोला इंडिया इंक के चेयरमैन बन जायेंगे। कोकाकोला की भारत व दक्षिण पश्चिमी एशिया इकाई भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका जैसे बाजारों में परिचालन करती है।