कॉइनस्विच कुबेर ने रणवीर सिंह को ब्रांड एमबैस्डर बनाया

कॉइनस्विच कुबेर ने रणवीर सिंह को ब्रांड एमबैस्डर बनाया

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) क्रिप्टो मंच कॉइनस्विच कुबेर ने शुक्रवार को कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एमबैस्डर बनाया है।

एक बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के माध्यम से, कॉइनस्विच कुबेर का लक्ष्य युवा ग्राहकों के बीच सिंह की लोकप्रियता के साथ-साथ उनके प्रभाव का लाभ उठाना है।

कॉइनस्विच कुबेर और रणवीर सिंह भारत में क्रिप्टो करेंसी की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

कंपनी ने हाल ही में भारत में यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है। कंपनी का मूल्यांकन 1.9 अरब डॉलर है। कंपनी एक करोड़ से अधिक भारतीय ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है।

सिंह कॉइनस्विच कुबेर के चल रहे ‘कुछ तो बदलेगा’ अभियान के लिए तीन विज्ञापन फिल्मों में दिखाई देंगे।

कॉइनस्विच कुबेर के सह-संस्थापक और सीईओ आशीष सिंघल ने कहा, “हमारा उद्देश्य भारत में अरबों लोगों के लिए क्रिप्टोकरंसी को सुलभ और सरल बनाना है, जो ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना जितना आसान हो।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय