Cooking oil price hike: दशहरा-दीवाली के मौसम में मोदी सरकार का आमजनों को बड़ा झटका!.. खाने के तेल के दामों में इजाफा, जानें क्या है इसकी वजह

सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाये हैं। रायपुर में कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि इससे देश की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 08:38 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 08:38 PM IST

Cooking oil price hike in India: रायपुर: महंगाई से आमजनो को राहत दिलाने का दावा कर रही मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने खाने के तेल (Edible Oil Price) पर बड़ा फैसला लिया है, जो कि आज यानी 14 सितंबर से लागू हो चुका है। सरकार के फैसले का असर किसानों और तेल की कीमतों पर पड़ेगा।

Airtel Recharge Plan 2024 : एयरटेल का हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ धांसू प्लान, अनलिमिटेड डेटा और फ्री टीवी चैनल भी

Increase in import duty

इम्पोर्ट ड्यूटी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

बता दें कि घरेलू तिलहन किसानों को सपोर्ट देने के इरादे से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत सरकार ने कच्चे और रिफाइंड खाद्य तेलों पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी आज यानी 14 सितंबर से लागू हो गई है, जिसके तहत रिफाइंड पाम तेल (Refined Palm Oil), सोया तेल (Soya Oil) और सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) के आयात पर अब 35.75% ड्यूटी लगेगी, जो पहले 13.75% थी।

आयात पर नियंत्रण

Cooking oil price hike in India: इस फैसले का असर इन तेलों के कच्चे वेरिएंट पर भी पड़ेगा। इसके चलते कच्चे पाम तेल, सोया तेल और सूरजमुखी तेल पर अब कुल 27.5% इम्पोर्ट ड्यूटी लगेगी, जिसमें एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस शामिल है, जो पहले 5.5% था। इस बढ़ोतरी का उद्देश्य आयात को ज्यादा महंगा और कम कॉम्पिटिटिव बनाकर स्थानीय तिलहन किसानों की रक्षा करना है। ड्यूटीज में बढ़ोतरी से घरेलू खाद्य तेल की कीमतें बढ़ने की आशंका है। इसके चलते निकट भविष्य में मांग में कमी आ सकती है और पाम, सोया तेल और सूरजमुखी तेल का आयात कम हो सकता है।

House Collapsed In Meerut: दर्दनाक हादसा…भरभरा कर गिरी दो मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

बढ़ सकते है दाम

भले ही इस पॉलिसी बदलाव से घरेलू तिलहन किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसके कारण आने वाले महीनों में खाद्य तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे खपत और विदेशी आयात में कमी आने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

कांग्रेस हमलावर

Cooking oil price hike in India: वही सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाये हैं। रायपुर में कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि इससे देश की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp