अधिक मांग के कारण धनिया वायदा कीमतों में तेजी

अधिक मांग के कारण धनिया वायदा कीमतों में तेजी

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 02:50 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को धनिया की कीमत 16 रुपये की तेजी के साथ 7,034 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में धनिया के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 16 रुपये या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,034 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसमें 18,655 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण धनिया की कीमतों में तेजी आई।

भाषा अनुराग

अनुराग

ताजा खबर