(Smriti Mandhana Net Worth / Image Credit: Palash Muchhal instagram)
Smriti Mandhana Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों मैदान से बाहर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। उनकी शादी 23 नवंबर 2025 को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता को उसी दिन हार्ट अटैक आया। इस कारण दोनों ने शादी को फिलहाल पोस्टपोन करने का फैसला किया।
स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति लगभग 34-35 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट है। बीसीसीआई के ग्रेड-ए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं।
स्मृति को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर अतिरिक्त फीस भी मिलती है:
इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आरसीबी के लिए खेलने और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी उनकी कमाई होती है। स्मृति को WPL के पहले सीजन में 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जिससे वह इतिहास की सबसे महंगी महिला खिलाड़ी बन गईं।
अपने करियर और लोकप्रियता के दम पर स्मृति मंधाना कई प्रमुख ब्रांड्स के साथ जुड़ी हैं। इनमें Hyundai, Hero MotoCorp, Red Bull, Garnier, Nike, Mastercard, Havells, Wrangler, Gulf Oil, Herbalife, Bata Power और UNICEF India शामिल हैं।
पलाश मुच्छल एक जाने-माने संगीतकार हैं। उनका जन्म 1995 में हुआ और उन्होंने 2014 में फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘भूमि’, ‘तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव’ और ‘भूतनाथ रिटर्न’ जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय गाने कंपोज किए।
उनकी अनुमानित संपत्ति 24 करोड़ से 41 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। उनकी कमाई मुख्य रूप से फिल्मों के गाने, सिंगल्स, म्यूजिक कोलैबोरेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स से होती है।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की कुल मिलाकर नेटवर्थ 50 से 75 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। दोनों की अलग-अलग फील्ड में कमाई और लोकप्रियता उनके कुल संपत्ति में बड़ा योगदान देती है।