चालू वित्त वर्ष में डेयरी उद्योग का राजस्व 12-14 प्रतिशत बढ़ने की संभावना : रिपोर्ट

चालू वित्त वर्ष में डेयरी उद्योग का राजस्व 12-14 प्रतिशत बढ़ने की संभावना : रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 09:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) होटल, रेस्तरां और खानपान (होरेका) खंड के मजबूत पुनरुद्धार और खुदरा कीमतों में वृद्धि से डेयरी उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 12-14 प्रतिशत राजस्व वृद्धि हासिल करने में मदद मिलने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इक्रा ने बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय डेयरी कंपनियों को वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 12-14 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हासिल करने का अनुमान है।

हालांकि, परिचालन से होने वाले मुनाफा मार्जिन साल-दर-साल आधार पर 1.2 से 1.6 प्रतिशत घटने की आशंका है क्योंकि खुदरा कीमतों में वृद्धि से लागत दबाव को केवल आंशिक समर्थन मिलने की उम्मीद है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दुग्ध उत्पादन विशेषकर उत्तरी राज्यों में गायों के बीच गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) के प्रसार से बाधा उत्पन्न हुई है।

हालांकि, एक सफल टीकाकरण कार्यक्रम ने इस बीमारी पर काबू पाने में मदद की, लेकिन इक्रा को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में दूध उत्पादन की वृद्धि मामूली चार-पांच प्रतिशत रह सकती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय