(DCX Systems Ltd Share, Image Credit: Meta AI)
DCX Systems Ltd Share: DCX Systems Ltd के शेयरों में इजरायल से मिले वर्क ऑर्डर की वजह से तेजी देखने को मिली है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 28.60 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर 299.40 रुपये के लेवल पर खुला था और आज कारोबार के दौरान 309.00 रुपये तक पहुंच गया, जो आज का इंट्रा-डे हाई था।
सोमवार को DCX Systems Ltd ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी को इजरायल और अन्य विदेशी क्लाइंट्स से 28.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर से सीआईडब्ल्यूएस एंटीना और केबल वायर हार्नेस एसेंबली का उत्पादन और सप्लाई करना शामिल है। इससे पहले फरवरी में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 4.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।
अप्रैल महीने में DCX Systems Ltd ने एल्टी सिस्मटम्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है। यह ज्वाइंट वेंचर एयरबोर्न मरीन राडार सिस्टम्स, फायर कंट्रोल राडार सिस्टम्स और अन्य राडार सॉल्यूशंस पर काम करेगा। यह समझौता ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम के तहत किया गया है।
कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 12% से ज्यादा की बढ़ोतरी आई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर का भाव केवल 2 फीसदी बढ़ा है। इस उछाल के बावजूद 2025 में कंपनी के शेयरों के भाव में करीब 15 प्रतिशत गिरावट आई है। इस दौरान सेंसेक्स में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।