शादी-विवाह की मांग ने बढ़ाए सोने के भाव, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

शादी-विवाह की मांग ने बढ़ाए सोने के भाव, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - January 21, 2019 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली। शादी विवाह के मौसम को देखते हुए सराफा बाजार में हलचल बढ़ गई है। दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को आभूषण निर्माताओं की लिवाली से सोने की कीमत में 40 रुपए की तेजी आई। सोना अब 33,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही।

सराफा जानकारों के मुताबिक शादी विवाह को देखते हुए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली आने और ग्लोबल मार्केट के मजबूत रुख के कारण यहां सोने में थोड़ी मजबूती आई। जबकि सिक्का निर्माताओं के छिटपुट मांग के चलते चांदी स्थिर ही रही।

यह भी पढ़ें : कर्ज माफी के बीच अधिकारियों के सामने किसान ने दी आत्महत्या की चेतावनी, जानिए क्या है माजरा 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,283.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी 9.13 प्रतिशत के नुकसान के साथ 15.39 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर आ गई।