Diesel Price Increase Order: आज से डीजल 2 रुपये महंगा.. राज्य सरकार ने 21.17% तक बढ़ाया सेल टैक्स रेट, जानें क्या है नई कीमत..

नई कीमत आज (एक अप्रैल 2025) से प्रभावी होंगी। इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 09:06 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 09:10 PM IST

Diesel Price Increase Order Issued || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक सरकार ने डीजल पर बिक्री टैक्स बढ़ाया।
  • डीजल की कीमत 2 से 2.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ी।
  • राज्य में डीजल की कीमत दक्षिण भारत में सबसे कम।

Diesel Price Increase Order Issued: बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैय्या सरकार ने नए वित्त वर्ष के शुरुआत में ही राज्य के लोगों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है। सरकार ने डीजल के विक्रय कर दर में 21.17% के वृद्धि कर दी है। इस तरह राज्य में डीजल की नई कीमत 91.02 रुपये हो गई है। नई कीमत आज से प्रभावी होंगी। इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Diesel Price Increase Order Issued

कर्नाटक सरकार ने डीजल पर टैक्स कितना बढ़ाया है?

कर्नाटक सरकार ने डीजल पर बिक्री टैक्स (केएसटी) 18.4% से बढ़ाकर 21.17% कर दिया है।

डीजल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

डीजल की कीमत में प्रति लीटर लगभग 2 से 2.75 रुपये की वृद्धि हो सकती है।

कर्नाटक में डीजल और पेट्रोल की वर्तमान कीमतें क्या हैं?

कर्नाटक में डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 102.92 रुपये प्रति लीटर है।