Petrol Diesel Price Today News: महंगा हुआ डीजल, एक लीटर के लिए देना होगा 2 रुपए ज्यादा, जानिए कीमत बढ़ने के बाद क्या है रेट

Petrol Diesel Price Today News: महंगा हुआ डीजल, एक लीटर के लिए देना होगा 2 रुपए ज्यादा, जानिए कीमत बढ़ने के बाद क्या है रेट

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 08:28 AM IST

Petrol Diesel Price Today News: महंगा हुआ डीजल, एक लीटर के लिए देना होगा 2 रुपए ज्यादा / Image Source : File

HIGHLIGHTS
  • डीजल पर बिक्री कर 18.44% से बढ़ाकर 21.17% किया गया
  • प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी, नई कीमत 91.02 रुपये हुई
  • कांग्रेस सरकार पर कर बोझ बढ़ाने का आरोप लगाया गया

बेंगलुरु: Diesel Price Today Latest News कर्नाटक सरकार ने मंगलवार से डीजल पर बिक्री कर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्य में डीजल का मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 91.02 रुपये हो जाएगा। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि चार नवंबर, 2021 से पहले कर्नाटक में डीजल पर बिक्री कर की दर 24 प्रतिशत थी और प्रति लीटर बिक्री मूल्य 92.03 रुपये था। पिछले साल 15 जून को कर्नाटक सरकार ने डीजल पर कर की दर घटाकर 18.44 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की।

Read More: Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: रामनवमी पर राजधानी की सड़क रहेंगी डायवर्ट, पुलिस ने बनाया रूट प्लान, देखें किन सड़कों पर ज्यादा रहेगा ट्रैफिक

Diesel Price Today Latest News बयान के अनुसार, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद, एक अप्रैल, 2025 से डीजल पर बिक्री कर की दर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दी गई है। इसके परिणामस्वरूप, प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि होगी, जिससे बिक्री मूल्य 91.02 रुपये हो जाएगा।” हालांकि, इस वृद्धि के बाद भी राज्य में संशोधित बिक्री मूल्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम रहेगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल-डीजल के दाम में 3.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

बयान में कहा गया है कि 31 मार्च, 2025 तक बेंगलुरु में डीजल की कीमत 89.02 रुपये, जबकि होसुर (तमिलनाडु) में यह 94.42 रुपये, कासरगोड (केरल) में 95.66 रुपये, अनाथपुरा (आंध्र प्रदेश) में 97.35 रुपये, हैदराबाद (तेलंगाना) में 95.70 रुपये और कागल (महाराष्ट्र) में 91.07 रुपये है। इस कदम की आलोचना करते हुए कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर एक-एक करके वस्तुओं पर कर लगाने का आरोप लगाया।

Read More: Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में अब सुशासन तिहार, आम जनता से सीधे बातचीत करेंगे सीएम साय और उनके मंत्री, कलेक्टरों को जारी हुआ ये निर्देश

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
प्रयागराज 94.77 87.92
आंध्र प्रदेश 108.35 96.22
बिहार 105.58 92.42
छत्तीसगढ़ 100.35 93.3
कर्नाटक 102.92 88.99
केरल 107.3 96.18
मध्य प्रदेश 106.22 91.62
महाराष्ट्र 103.44 89.97
ओडिशा 101.39 92.96
राजस्थान 104.72 90.21
सिक्किम 101.75 88.95
तमिलनाडु 100.8 92.39
तेलंगाना 107.46 95.7
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76
अंडमान और निकोबार 82.46 78.05
अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21
असम 98.19 89.42
चंडीगढ़ 94.3 82.45
दादरा और नगर हवेली 92.56 88.5
दमन और दीव 92.37 87.87

Read More: Pamban Bridge: रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का करेंगे उद्घाटन, तमिलनाडु को देंगे 8,300 करोड़ का तोहफा 

डीजल की नई कीमत क्या है?

अप्रैल 2025 से कर्नाटक में डीजल की नई कीमत ₹91.02 प्रति लीटर हो गई है

कर्नाटक में डीजल पर वैट (विक्रय कर) कितना बढ़ा?

कर्नाटक सरकार ने डीजल पर वैट 18.44% से बढ़ाकर 21.17% कर दिया है।

क्या कर्नाटक में डीजल की कीमत अब भी अन्य राज्यों से कम है?

हां, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र की तुलना में कर्नाटक में डीजल अब भी सस्ता है।

कर्नाटक सरकार ने डीजल पर टैक्स क्यों बढ़ाया?

सरकार के अनुसार, यह फैसला राजस्व संग्रह बढ़ाने और वित्तीय संतुलन बनाए रखने के लिए लिया गया है।

क्या पेट्रोल की कीमतों में भी कोई बदलाव हुआ है?

फिलहाल, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।