धार्मिक कार्यक्रमों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव,
भोपाल: Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: रामनवमी के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल में विभिन्न धार्मिक आयोजनों को देखते हुए शहर की यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: पुलिस के अनुसार, रामनवमी पर शहर में राम बारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन और भंडारे जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: ट्रैफिक एडवाइजरी हनुमानगंज, कोलार, टीटी नगर, निशातपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, कटारा हिल्स, छोला मंदिर, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, शाहजहानाबाद, कोहेफिजा, बैरागढ़, चुना भट्टी, हबीबगंज, ऐशबाग और मंगलवारा जैसे क्षेत्रों के लिए लागू की गई है।