डीएलएफ का चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य

डीएलएफ का चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 07:13 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड पूर्व बिक्री (प्री-सेल्स) से उत्साहित भारत की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने मंगलवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष (2025-26) के दौरान 20,000-22,000 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियों को बेचने का लक्ष्य बना रही है। लक्जरी घरों की मजबूत मांग के बल पर कंपनी को यह आंकड़ा हासिल होने की उम्मीद है।

डीएलएफ ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग की सूचना दी है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 14,778 करोड़ रुपये से 44 प्रतिशत अधिक है।

मंगलवार को विश्लेषकों के साथ आयोजित एक कॉन्फ्रेंस कॉल में, डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार त्यागी ने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष के लिए हमारा बुकिंग लक्ष्य 20,000-22,200 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी पिछले वित्त वर्ष के दौरान हासिल की गई बिक्री की गति को बरकरार रखना चाहेगी।

त्यागी ने कहा कि कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में और अधिक परियोजनाएं शुरू करने की है।

डीएलएफ की अनुषंगी कंपनी डीएलएफ होम डेवलपर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी जल्द ही गुरुग्राम और मुंबई में आवास परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है।

बाजार पूंजीकरण के मामले में डीएलएफ भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट फर्म है।

अपनी स्थापना के बाद से, डीएलएफ ने 185 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय