डीएलएफ की अनुषंगी डीसीसीडीएल ने 8.41 करोड़ रुपये में सनक्लाउड सोलर की 26.43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

डीएलएफ की अनुषंगी डीसीसीडीएल ने 8.41 करोड़ रुपये में सनक्लाउड सोलर की 26.43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - April 28, 2023 / 05:43 PM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 05:43 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी डीएलएफ की किराये संबंधी सेवाएं देने वाली शाखा डीसीसीडीएल ने 8.41 करोड़ रुपये में सनक्लाउड सोलर की 26.43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) में डीएलएफ की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 33.33 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर की जीआईसी के पास है। डीसीसीडीएल के पास डीएलएफ समूह की कार्यालय इमारतों और शॉपिंग मॉल का अधिकांश हिस्सा है।

शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, डीसीसीडीएल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली डीएलएफ इन्फो सिटी चेन्नई लिमिटेड के माध्यम से 8.41 करोड़ रुपये में सनक्लाउड सोलर प्राइवेट लिमिटेड की 26.43 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने पर सहमत हो गई है।

भाषा अनुराग रमण

रमण