डीपी वर्ल्ड ने दिल्ली-एनसीआर और हजीरा के बीच समर्पित रेल ढुलाई सेवा शुरू की

डीपी वर्ल्ड ने दिल्ली-एनसीआर और हजीरा के बीच समर्पित रेल ढुलाई सेवा शुरू की

  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 10:36 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनी डीपी वर्ल्ड ने बुधवार को गुजरात के हजीरा और दिल्ली-एनसीआर के बीच एक समर्पित रेल माल ढुलाई सेवा शुरू की।

डीपी वर्ल्ड ने एक बयान में कहा कि टिकाऊ, सुनिश्चित, विश्वसनीय और फुर्तीली लॉजिस्टिक्स सेवा ‘सरल’ दक्षिण गुजरात में स्थित व्यवसायों के लिए उनके दरवाजे पर (डोर-टू-डोर) टिकाऊ माल ढुलाई समाधान प्रदान करेगी और उन्हें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और आसपास के बाजारों से जोड़ेगी। यह सेवा दिल्ली-एनसीआर के व्यवसायों को भी समान समाधान प्रदान करेगी।

बयान के अनुसार, “डीपी वर्ल्ड ने गुजरात में सूरत के हजीरा से एनसीआर के लिए अपनी तरह की पहली समर्पित रेल माल ढुलाई सेवा ‘सरल’ को हरी झंडी दिखाई। हजीरा से शुरू होने वाली सेवा 72 घंटों के भीतर दरवाजे तक आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।”

यह रेल माल ढुलाई सेवा दक्षिण गुजरात के महत्वपूर्ण बाजारों जैसे सूरत, वापी, वलसाड, वडोदरा, भरूच और अंकलेश्वर को एनसीआर और उसके आसपास जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और दक्षिण पंजाब के बाजारों से जोड़ेगी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम