ड्रीम स्पोर्ट्स ने आठ अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 6,252 करोड़ रुपये जुटाए

ड्रीम स्पोर्ट्स ने आठ अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 6,252 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) खेल प्रौद्योगिकी कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने फाल्कन एज, डीएसटी ग्लोबल, डी1 कैपिटल, रेडबर्ड कैपिटल और टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 84 करोड़ डॉलर (करीब 6,252.2 करोड़ रुपये) का वित्तपोषण जुटाया है। इस लिहाज से कंपनी का मूल्यांकन आठ अरब डॉलर बैठता है।

एक बयान में कहा गया है कि वित्तपोषण के इस दौर में टीपीजी और फुटपाथ वेंचर्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया। यह खेल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े निवेश में से एक है।

ड्रीम स्पोर्ट्स के पास ड्रीम कैपिटल, फैनकोड, ड्रीम11, ड्रीमसेटगो, ड्रीम गेम स्टूडियोज और ड्रीमपे जैसे ब्रांड हैं। वर्ष 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ द्वारा स्थापित इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और इसमें करीब 1,000 लोग कार्यरत हैं।

भाषा अजय अजय प्रेम